सावन में सपना में सांप दिखना शुभ या अशुभ, जानिए इनके संकेत

सावन के महीने में कुछ विशेष चीजों को सपने में देखें तो भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद और अच्छा संकेत माना जाता है

सावन में सांप देखना- शास्त्रों के अनुसार आपको महादेव की कृपा मिलने वाली है साथ ही बड़ा लाभ होनें वाला है

सपने में काला नाग- करियर में तरक्की होना, साथ ही बिगड़े हुए काम भी बनने के संकेत होते हैं

सपने में सफ़ेद नाग- आपको बहुत सारा पैसा मिलने वाला है, साथ ही नौकरी और व्यापार में बड़ी तरक्की मिलने वाली है

सपने में पीले रंग का सांप- आपको नौकरी या व्यापर से सम्बंधित यात्रा करनी पड़ सकती है, साथ ही आपकी इच्छाओं की पूर्ति होती है

नाग को फन उठाते हुए देखना- शास्त्रों के अनुसार आपको बड़ा धन लाभ हो सकता है या संपत्ति लाभ हो सकता है

नाग को उड़ते हुए देखना- सावन में नाग को उड़ते हुए देखना जीवन में उन्नति और प्रगति का प्रतीक होता है

सपने में सांप पकड़ना- ये सपना बहुत शुभ माना जाता है, आप समस्याओं से जूझ रहें तो आपकी परेशानियां दूर होंगी और आने वाले समय में धन की प्राप्ति होगी