P.C- Google
पशुपालन का बिजनेस आप कम पैसों में भी शमिल कर सकते हैं।
आज के दौर में बकरी पालन काफी मुनाफे का बिजनेस हो सकता है।
आप कम पैसों में भी ये बिजनेस शुरू कर लाखों कमा सकते हैं।
तो चलिए बकरियों के उन नस्लों के बारे में बताते हैं जिससे आप लाखों का मुनाफा कर सकते हैं।
बरबरा बकरा- इसकी हाइट दो से ढाई फुट तक होती है. इस बकरे का रेट कम से कम 12 हजार रुपये से शुरु होता है।
जमनापरी बकरा- इस बकरे की कीमत 15 से 20 हजार के बीच की होती है।
जखराना बकरा- इस बकरे की कीमत 15 से 20 हजार के बीच की होती है, इसकी नस्ल पूरी तरह से काली होती है।
सोजत बकरा- इस बकरे की कीमत 10 से 15 हजार के बीच की होती है, इसकी वजन 60 किलो तक होता है।
तोतापरी बकरा- इसकी नस्ल का बकरा पतला और बड़ा होता है, जिसकी कीमत 12 से 13 हजार के बीच की होती है।