ट्रेनी महिला IAS के अजीब डिमांड! पूरा विभाग परेशान

महाराष्ट्र सरकार ने डॉ. पूजा खेडकर को पुणे से वाशिम भेजने का फैसला किया। 

खास बात यह है कि खेडकर ने वीआईपी नंबर वाली कार, स्टाफ और वाहन जैसी कई खास मांगें की थीं। 

ये सुविधा प्रोबेशन पर काम कर रहे अधिकारी को नहीं दी जाती। उन्होंने UPSC में ऑल इंडिया रैंक 821 हासिल की थी। 

अब वे वाशिम में सुपर जूनियर असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर काम करेंगी। 

वे लाल-नीली बत्ती वाली अपनी निजी ऑडी कार का इस्तेमाल करती थीं।

 इसके अलावा उनकी कार पर 'महाराष्ट्र सरकार' का बोर्ड भी लगा हुआ था।