PC - Google
माइक्रोसॉफ्ट का सर्वर डाउन होने के कारण आज पूरी दुनिया अजीबोगरीब परेशानी से झेल रही है।
इसके कारण टीवी प्रसारण बैंकिंग, रेडियो और टेलिकॉम सेवाएं सब रुक गई है।
वही लंदन स्टॉक एक्सचेंज और ब्रिटेन में स्काई न्यूज का लाइव प्रसारण भी रुक गया है।
माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड सर्विस और 365 सर्वर ठप है। कई एयरलाइंस कंपनियों की फ्लाइट रद्द हो गई।
बता दे, ये खराबी विंडोज 10 में नए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण आई है।
एंडपॉइंट सिक्योरिटी और एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक ने जैसे ही सर्वर अपडेट करना शुरू किया। विंडो पर BSOD एरर दिखने लगा।
जिसके कारण भारत-अमेरिका समेत दुनियाभर के देशों में सेवाएं ठप हो गई।
इस समस्या के बाद स्पाइस जेट ने बयान जारी कर कहा कि सभी यात्री अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप आपको दिक्कत हो रही है, जल्द ही इसको ठीक कर दिया जाएंगा।
स्पाइस जेट ने यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए काउंटर और कॉल सेंटर पर संपर्क करने को कहा।