P.C- Pinterest
यूपी में फिर से एक लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है।
आधी रात के बाद वधू पक्ष ने दुल्हन को सजाने के लिए चढ़ाव के गहने मांगे।
इस पर दूल्हे के पिता मिहीलाल ने करीब सवा लाख रुपये के गहने वधू पक्ष को दे दिए।
जब फेरों की बारी आई तो पता चला दुल्हन अपने पिता तीन भाइयों और भाभी के साथ फरार हो गई है।
इस पर लड़की के फूफा और दूल्हे पक्ष के लोग गांव और गांव के बाहर खेतो में दुल्हन को तलाशने लगे।
इसी बीच एक बाराती छोटेलाल ने दुल्हन को खेतों के रास्ते जाते हुए देख रोकने की कोशिश की तो दुल्हन के भाइयों ने उसे खेत मे ही उठाकर पटक दिया और भाग निकले।
दूल्हे के पिता मिहीलाल ने रात में 112 नंबर पर सूचना दी रात में मौके पर पहुच टिकरा चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार बैसला ने पूरी घटना की जानकारी ली।
फिलहाल वर और वधू पक्ष से बात करके मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।