आज के समय में छोटा परिवार होने के कारण लोग कही भी आते - जाते है तो घर में बुजुर्ग लोग अकेले हो जाते है।
लेकिन अब गूगल मैप एक खास फीचर लांच किया है। जिसके बाद अब घर में दादा-दादी को अकेले नहीं छोड़ना पड़ेगा।
सबसे पहले अपने फोन में गूगल मैप ऐप ऑन करें।
फिर प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें या फिर टॉप राइट कॉर्नर में क्लिक करें।
फिर Setting के ऑप्शन को खोले और फिर Accessibility settings ऑप्शन को खोले।
व्हील चेयर एक्सेसिबल प्लेस को वहां से इनेबल कर दे।
वहां आपको सर्च रिजल्ट में व्हील चेयर आइकन मिलेगा।
फिर जिस लोकेशन पर भेजना है वहां जानकारी मिलेगी।