बिना  AC के भी ठंडा हो जाएगा घर, आजामाएं ये टिप्स

गर्मियों में खुद के घर को ठंडा रखने के लिए आप ये टिप्स अपना सकते हैं, जिसे हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं

घर में वेंटिलेशन करने के लिए आप  विंडो फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आप के घर से गर्म हवा निकलेगी और ठंडी हवा आएगी

धूप को रोकने के लिए ब्लैकआउट पर्दे का इस्तेमाल कर सकते है, ये बाहर बाहर की गर्मी को घर से बाहर निकालती है

खिड़कियों पर ऐसे शीशे का इस्तेमाल करें जो धूप को रिफ्लेक्ट कर दे यानी उसे अंदर आने से रोककर वापस लौटा दे

घर को ठंडा करने के लिए टेबल फैन के पास एक बड़ी कटोरी में बर्फ भरकर रख दें, इससे ठंडी हवा आएगी

ऐसे लाइट्ल का इस्तेमाल करें जो घर को गर्म न करती हो, सेलिंग फैन को भी लगातार चलाते रहें