इस जानवर के दूध में होता है 'शराब जैसा नशा'
भारत के अधिकतर घरों में दूध के लिए एक विशेष स्थान होता है।
शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसने आजतक दूध को हाथ न लगाया हो
हम दुनिया में आते ही सबसे पहले अपनी मां का दूध पीते हैं
भारत में ज्यादातर लोग गाय या फिर भैंस का ही दूध पीते हैं
इसमें जरूरी पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं
एक ऐसा जानवर है जिसके दूध से शराब से भी ज्यादा नशा चढ़ सकता है?
दरअसल जिस जानवर का दूध पीकर शराब जैसा नशा चढ़ता है, वो जानवर मादा हाथी या हथिनी है
हथिनी के दूध में 60 प्रतिशत तक अल्कोहल यानी शराब की मौजूदगी पाई जाती है
हथिनी का दूध इंसानों के लिए खतरनाक होता है या पीने लायक बिल्कुल नहीं होता