महिला ने अपनी 'मरी हुई मां' से की बात!

क्या ऐसा हो सकता है किसी के चले जाने के बाद हम उससे बात कर सकते है?

जी हां ऐसा संभव है...ये कहना है  जर्मनी के बर्लिन की रहने वाली सिरीन मालास का

 सिरीन मालास ने कई सालों पहले अपनी मां को खो दिया था

मां की याद इतनी सताने लगी की वो बस कैसे भी करके अपनी मरी हुई मां से बात करना चाहती थी

चलिए जानते है आखिर कैसे सिरीन अपनी  मरी हुई मां से बात कर सकीं। 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने AI के जरिए अपनी मां से बात की। 

सिरीन ने अपनी शोक प्रक्रिया में मदद के लिए प्रोजेक्ट दिसंबर नाम के एक AI टूल का सहारा लिया

जो मृतकों का AI रूप बनाता है 

 इसके लिए यूजर्स को मृतक से जुड़ी जानकारी देनी होती है

जैसे उसकी उम्र, उससे रिश्ता क्या है? ये सभी 

ये सब जानकारी एक फॉर्म  में भरनी होती है

OpenAI के GPT2 द्वारा संचालित AI चैटबॉट, मृत व्यक्ति के बारे में दी जाती है

जिसके बाद  सिरीन मालास  AI चैटबॉट के जरिए बात कर रही

 ऐप के संस्थापक, जेसन रोहरर के अनुसार, ऐप के 3,000 से अधिक यूजर्स हैं

अधिकांश ने इसका उपयोग किसी खोए हुए अपने से बात करने के लिए किया है.