दुनिया का सबसे बड़ा फूल बदबू ऐसी की कोसो दूर भाग जाएंगे
आज हम आपको ऐसे फूल के बारे में बताने जा रहे हैं जो सुगंध के बजाए बदबू देती है
बता दें कि इस फूल को दुनिया का सबसे बड़ा फूल माना जाता है
इस फूल को मुर्दों का फूल भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें से सड़े हुए लाश की बदबू आती है
ये फूल साल में बस कुछ ही दिनों के लिए खिलता है, इसे देखने वाले खुद को किस्मत वाले बताते हैं
यह फूल 6 से 7 सालों में केवल एक बार ही खिल पाता है, ये सिर्फ तीन दिन के लिए खिलता है
जब यह फूल खिलता है तो आसपास का तापमान बढ़ जाता है, जो 37 डिग्री के आसपास हो जाता है