इस ट्रेन में नहीं होते खिड़की-दरवाजे, जानें क्यों
भारतीय रेलवे अपने विकास के लिए जाना जाता है.
क्या आप ऐसी ट्रेन के बारे में जानते हैं जो बिना दरवाजे और खिड़की की है.
दरअसल इस ट्रेन का नाम NMG ट्रेन है.
इसका उपयोग कार-ट्रैक्टर जैसे भारी माल की ढोने के लिए किया जाता है.
दरअसल, ये पैसेंजर्स ट्रेनों को मालगाड़ी का स्वरूप देकर बनाया जाता है.
वहीं 20 साल किसी कोच के पूरे होने पर उसे NMG ट्रेन बना दिया जाता है.
इसके बाद इस ट्रेन का प्रयोग 10 साल तक किया जाता है.
इस ट्रेन में सबसे आखिर में चढ़ने उतरने के लिए एक दरवाजा होता है.