पेट में कैंसर के आखिरी स्टेज में दिखते हैं ये लक्षण, ना करें इग्नोर

खून की वोमिटिंग होना :कुछ कंडीशन में पेट के कैंसर के लास्ट स्टेज में खून की वोमिटिंग भी आने लगती है, अगर खांसते या फिर छींकते समय खून से वोमिटिंग आ रही है, तो भी एक संकेत है

अपच होना :पेट का कैंसर होने पर मरीजों को अपच की समस्या होती है। अगर अपच की शिकायत है, तो भी एक संकेत हो सकता है।

सीने में जलन :सीने में काफी जलन और गैस बनना भी पेट के कैंसर का संकेत हो सकता है। इस कंडीशन को बिल्कुल भी इग्नोर न करें।

मल काला आना :पेट में कैंसर होने की कंडीशन में मल काफी काला या कई रंगों में नजर आ सकता है।

अचानक वजन घटना :पेट का कैंसर होने पर या फिर किसी भी टाइप के कैंसर होने पर मरीज का वजन तेजी से गिरता है

अगर वजन भी तेजी से गिर रहा है, तो ये भी एक संकेत है