दिल्ली का ये गुमनाम मीनार जहां टांगा जाता चोरों का सिर! 

दिल्ली की वो मीनार जहां चोरों के सिर लटकाए जाते थे!

कहा जाता है कि इस जगह का संबंध चोरों से है, जिनके सिर यहां लटकाए जाते थे। 

चोर मीनार दिल्ली के हौज खास इलाके में औरंगजेब मार्ग पर स्थित है। इस मीनार का निर्माण 12वीं शताब्दी में हुआ था।

इसे बनवाने का पूरा श्रेय अलाउद्दीन खिलजी को जाता है, जो खिलजी वंश से जुड़ा था। इस मीनार में 225 छेद हैं।

अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में चोरी और डकैती के अपराधियों को मारकर उनके सिर इन छेदों से लटका दिए जाते थे। 

ऐसा इसलिए किया जाता था ताकि कोई भी अलाउद्दीन के खिलाफ बगावत न करे और इस तरह उनमें डर बना रहे। 

चोर मीनार के अलावा इस मीनार को सिर काटने की मीनार और चोरों की मीनार के नाम से भी जाना जाता है। 

कहा जाता है कि अलाउद्दीन ने अपने शासन के दौरान कई मंगोलों को मरवाया था। जिनके सिर काटकर मीनार के छेदों से लटका दिए गए थे।