कुत्ता बिल्ली काट ले तो कितने दिन में इंजेक्शन लगवाना है जरूरी ताकि बच जाए जान

यूपी के गाजियाबाद में रेबीज के कारण 14 साल के बच्चे की मौत दिल दहाने वाली है

बताया जा रहा है कि बच्चे को एक महीने पहले कुत्ते ने काटा था, समय पर इलाज न होने के राण रेबीज का इन्फेक्शन बढ़ गया

इसके लक्षण भी बच्चे में नजर आ रहे थे, वो पानी और हवा से डर रहा था

बता दें कि हर साल रेबीज से 18 से 20 हजार लोगों की मौत हो जाती है

रेबीज के इन मामलो में लगभग  30-60% बच्चे 15 साल से कम उम्र वाले हैं

रेबीज एक खतरनाक बीमारी है जो मुख्य रूप से पशुओं में पाई जाती है

लेकिन ये बीमारी इंसानों में भी हो जाती है, ये पशुओं की लार में रहता है

जब भी कोई पशु मनुष्य को काट लेता है तो ये बीमारी इंसान के अंदर आ जाती है