हानिया के मौत को इजरायल की बड़ी जीत बताई जा रहा है। फ़िलहाल, इजरायल ने अभी तक हमले को कबूला नहीं है।
लेकिन हानिया के मौत के बाद आम लोगों के साथ-साथ मंत्रियों ने भी खूब खुशी मनाई है।
अमीचाय एलियाहू जो इजरायल के धरोहर मंत्री है उन्होंने हानिया की मौत पर बयान दिया है।
उन्होंने कहा, दुनिया से गंदगी को साफ करने का यही सही तरीका है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मौत पर नेतन्याहू ने मंत्रियों को कुछ बोलने से मना किया है।
बता दे, हाल ही में ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण में हमास चीफ इस्माइल हानिया पहुंचे थे।
कल मुलाकात हुई और आज सुबह इजरायल ने उस घर को ही उड़ा दिया, जहां वो रुका था।
इस हमले के बाद IRGC ने बयान जारी किया और कहा ये हमला तेहरान में हानिया के ठिकाने पर हुआ जिसमे उनके साथ एक बॉडीगार्ड भी मारा गया है।
बता दे, हमास का मुख्यालय गाजा पट्टी में है और अभी तक इसकी कमान इस्माइल हानिया संभाल रहे थे।
हानिया ने ये काम साल 2017 से खालिद मेशाल के उत्तराधिकारी के तौर पर करना शुरू किया। वो दोहा में रहता था।
कतर की राजधानी से ही वो हमास का काम-काज देखता था। वही मिस्र ने उसके गाजा आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया था।