ये है दुनिया का सबसे लंबा हवाई सफर!
दुनिया का सबसे लंबा हवाई सफर सिंगापुर एयरलाइंस का है
ये उड़ान तक़रीबन 15,344 किलोमीटर (9,534 मील) की दूरी तय करती है और इसकी उड़ान का समय लगभग 18 घंटे 45 मिनट है
दूसरा सबसे लंबा हवाई सफर क्वांटास एयरवेज का है
ये उड़ान पर्थ से लंदन तक के लिए होती है
ये उड़ान करीब 14,498 किलोमीटर यानी 9009 मील की दूरी तय करती है, जो लगभग 17 घंटे 20 मिनट में जाकर पूरी होती है
तीसरे नंबर पर ऑकलैंड से दोहा के लिए उड़ान है
ये उड़ान तकरीबन 9,032 मील, यानी14,535 किलोमीटर है
इतनी लंबी दूरी तय करने में हवाई जहाज की उड़ान लगभग 17 घंटे 40 मिनट है लंबी होती है