google credit pic

इस कारण श्रीलंका को नहीं जीत पाए मुगल

google credit pic

मुगलों ने दक्षिण एशिया के कई हिस्सो पर कब्जा कर लिया था.

google credit pic

मुगलों ने दक्षिण एशिया के कई हिस्सो पर कब्जा कर लिया था.

google credit pic

इनकी सल्तनत पश्चिम से लेकर पूर्व तक फैली थी.

google credit pic

ऐसे में यह सवाल है कि दक्षिण में दक्कन के पठार तक आ गए थे.

google credit pic

तो फिर श्रीलंका पर हमला क्यों नहीं किया.तो इसके पीछे के कारण को जानते है.

google credit pic

दरअसल, श्रीलंका और भारत के बीच में समुद्र है जो सबसे बड़ी बाधा मुगलों के लिए बन सकती थी.

google credit pic

वहीं दूसरा बड़ा कारण यह था कि मुगल कभी दक्कन के पठार के निचले हिस्से तक नहीं पहुंच सके.

google credit pic

वहीं केरल, तमिलनाड़ु और सीमांध्र के इलाके कभी कब्जे में नहीं रहे.

google credit pic

ऐसे में फिर तो उससे भी ज्यादा दक्षिण में श्रीलंका स्थित है.