सालों से वीरान पड़ा है ये द्वीप, डरा देगी इसकी सच्चाई

अगर दुनिया में कोई न हो तो ये कैसी दिखेगी, ये सोचना थोड़ा मुश्किल है

लेकिन जापान में एक जगह ऐसी है जो इस बात का मिसाल है

नागासाकी तट से लगभगग 9 मील दूर हाशिमा द्वीप है, यहां पर 50 सालों से किसी भी मनुष्य का नामों-निशान नहीं है

इस द्वीप पर कोई भी इंसान मौजूद नहीं है, हालांकि कहा जाता है कि यहां वो लोग रहे जिन्होंने गुलामी सही

इस द्वीप पर कोई भी इंसान मौजूद नहीं है, हालांकि कहा जाता है कि यहां वो लोग रहे जिन्होंने गुलामी सही

ये द्वीप 1800 दशक के दौरान कोयला खनन के लिए फेमस हुआ करता था

फिर 1890 के समय मित्सुबिशी ने इस द्वीप को खरीद लिया और  श्रमिकों को रहने के लिए यहां इजाजत दी गई