सोने के कपड़े पहनता था ये राजा,नाखून से सिलते थे कारीगर
भारत के इतिहास में हम सभी ने राजाओं से जुड़ी अनोखी कहानियां सुनी है, लेकिन क्या आपने ऐसी कहानी के बारे सुना है कि देश में एक ऐसा राजा था जो सोने के कपड़े पहनता था
इस राजा की पहचान उसकी लैविश लाइफस्टाइल से थी,साथ ही इस राजा के पास अकूत संपत्ति थी
हम जिस राजा कि बात कर रहे है वो बड़ौदा के महाराज थे
बड़ौदा के महाराज के पास बड़ी संख्या में हीरे जवाहरात थे और ये सोने के कपड़े पहनना पसंद करते थे
जिसका जिक्र इतिहासकार डोमिनिक लापियर और लैरी कॉलिन्स ने अपनी किताब में किया है
आपको बता दे कि राजा के सोने के कपड़ो को कारीगर नाखून से सिलते थे
महाराज के इन सोने के कपड़ो को एक ही परिवार के कारीगर बनाते थे,जिनको अपने नाखूनों को बड़ा करके रखने का आदेश था
महाराज के पास दुनिया का सातवां सबसे बड़ा हीरा सितार-ए-दक्खन था