इस टेस्ट से 10 साल पहले पता चल जाएगी आने वाली बीमारी!

PC- Google

किसी को कोई समस्या होती है तो डॉक्टर उसे ब्लड टेस्ट के लिए सलाह देता है। जिसमे उस बीमारी का पता चल जाता है। 

अब एक ऐसा टेस्ट आया है, जिसके कराने मात्र से हार्ट अटैक, कैंसर जैसी 67 गंभीर बीमारियों के बारे में जानकारी मिल जाएँगी। 

हाल ही में नेचर मेडिसिन में एक शोध छापा गया, जिसमे यूके बायोबैंक फार्मा प्रोटिओमिक्स प्रोजेक्ट के आंकड़ों की जानकरी दी गई। 

इस शोध में 3 हजार सैंपल लोगों का सैंपल इक्कठा किया गया। 

जिसके तहत 10 साल पहले ही उस सभी बिमारियों की जानकरी हो जाएँगी। जिसमे चिकित्सक कोलेस्ट्रॉल, किडनी फंक्शन और मधुमेह बीमारी शामिल है। 

यह मॉडल 10 साल पहले ही मल्टीपल मायलोमा (हड्डी का कैंसर) जैसी बीमारियों के बारे में बता देगा। 

वही, क्लाउडिया और डॉ. जूलिया कैरास्को ने कहा कि हजारों लोगों के प्रोटीन से नए मार्करों की पहचान के बाद उम्मीद है ये जल्द ही सभी को मिल पाएंगा।