45 लाख रुपये लीटर है ये पानी! क्या है खासियत
पानी का इंसान के जीवन में बहुत महत्त्व है, खास कर गर्मी में पानी की बहुत ज्यादा जरूरत होती है।
पानी के बीना पृथ्वी पर जीवन संभव नहीं है। आज के समय में सारे लोग खरीद कर पानी पीते है।
पानी की एक न्यूनतम मूल्य 20 रूपए लीटर है।
लेकिन क्या आपको पता है, दुनिया की सबसे महंगा पानी कौन सा है।
बता दे, दुनिया के सबसे महंगा पानी 45 लाख रुपये लीटर है।
इस पानी का नाम एक्वा दी क्रिस्टेलो ट्रिबूटो अ मोडिगलियानी है।
24 कैरेट गोल्ड से इस पानी की बोतल बनी है। जिसके कारण ये इतना महंगा है।