37 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बनीं ये महिला! बनाया नया रिकॉर्ड

पैतोंगतार्न शिनावात्रा थाईलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी हैं। 

नैतिक नियमों के उल्लंघन के कारण दो दिन पहले प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन को थाईलैंड की सर्वोच्च अदालत ने पद से बर्खास्त कर दिया था। 

पैतोंगतार्न 37 साल की है। वो थाईलैंड के पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा की छोटी बेटी हैं। 

बता दे, पैतोंगतार्न के पिता के अलावा उनके चाचा भी प्रधानमंत्री रह चुकी हैं। 

पैतोंगतार्न देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री और  परिवार की तीसरी सदस्य हैं। 

साल 2001 में थाकसिन पहली बार थाईलैंड के प्रधानमंत्री बने थे, लेकिन 2006 में तख्तापलट हो गया। 

पैतोंगतार्न थाईलैंड की राजनीति में बहुत लोकप्रिय हैं। चुनव के दौरान गर्भवती होने के बावजूद प्रचार में कोई कसार नहीं छोड़ा।