हनुमान जी के वो 3 मंत्र जिनके जाप से होते हैं बजरंग बली के दर्शन

चैत्र माह के शुक्ल पक्ष पूर्णिमा के दिन हनुमान जयंती का उत्सव मनाया जाता है, हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर उनकी विधिवत पूजा करने और उनके मंत्रों का जप करने से बजरंगबली की कृपा प्राप्त होती हैं

आइये जानते हैं कि वो कौन से 3 मंत्र है, जिनको जपने से हनुमानजी अपने भक्त को दर्शन देने के लिए चले आते हैं

पहला मंत्र: कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु। निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु।।

दूसरा मंत्र: 'ॐ हं हनुमते नम:।

तीसरा मंत्र: ॐ हनुमान पहलवान पहलवान, बरस बारह का जबान, हाथ में लड्‍डू मुख में पान, खेल खेल गढ़ लंका के चौगान। अंजनी का पूत, राम का दूत, छिन में कीलौ नौ खंड का भू‍त, जाग जाग हनुमान।।