क्या है इनलार्ज हार्ट बीमारी, जिससे पल भर में हो जाती है मौत
ये हार्ट इनलार्ज की समस्या क्या है, कैसे ये जानलेवा बन जाती है
आइए इसके बारे में एक्सपर्ट्स से जानते हैं
जब हार्ट का साइज बढ़ने लगता है तो हार्ट को पंप करने में समान्य से अधिक महेनत करनी पड़ती है
हार्ट के फंक्शन करने में भी मुश्किलें होती है, जिस से बाद में हार्ट फ़ैल होने के चान्सेस होते है और कार्डियक अरेस्ट
अधिक तर रूप से डायबिटीज और मोटापे से पीड़ित लोगों में ये समस्या देखने को मिलती है
सीने में दर्द
सांस लेने में परेशानी
अचानक पसीना आना
पैरों के पंजों में सूजन
अचानक से तेज खांसी आना
कैसे करें बचाव
फलों का सेवन करें
हरी सब्जियों को डाइट में शामिल करें
अपने ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखें
रोजाना एक्सरसाइज करें