कितनी होती है IAS, IRS, IPS,IES, IFS अफसरों की सैलरी? 

UPSC सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS, IRS, IFS, IES अफसरों का चयन किया जाता है। 

IAS, IRS, IPS,IES, IFS पद पर फाइनल सेलेक्‍शन के बाद शुरूआती सैलरी 56100 रुपये होती है। 

फिर 5 से 8 साल तक यह बढ़कर 67700 रुपये हो जाती है। वही, 9 साल बाद उनकी सैलरी 78800 तक पहुंच जाती है। 

फिर चार साल बाद यही 13 साल की सर्विस पूरी होने पर सैलरी118500 रुपये तक पहुंच जाती है। 

वही, 16 से 24 साल तक सेवा देने के बाद सैलरी 144200 रुपये तक दी जाती है। 

कुछ समय बाद योग्‍यता के आधार पर करीब 150000 रुपये तक सैलरी दी जाती है। 

जब कोई अफसर 37 साल तक की सेवाएं पूरी कर लेता है तो उसे वरिष्‍ठता क्रम में कैबिनेट सेक्रेटरी के समकक्ष तक पहुंचाया जाता हैं और सैलरी 250000 रुपये दी जाती है। 

सुविधा की बात करें तो सरकारी आवास, ड्राइवर सहित सरकारी वाहन, परिवार के लिए सरकारी अस्‍पतालों में चिकित्‍सा सुविधाएं दी जाती है। 

साथ ही सुरक्षाकर्मी, बिजली और टेलीफोन बिल में छूट और इन अधिकारियों के रिटायर होने पर पेंशन और अन्य रिटायरमेंट की सुविधा दी जाती है।