ट्रेन में कोई आपकी सीट पर कब्जा कर ले तो क्या करें

 भारतीय रेलवे में रोजाना लाखों करोड़ों यात्री सफर करते हैं 

अगर किसी शख्स को दूर का सफर तय करना है तो वो महीनों पहले ट्रेन में सीट रिजर्व क लेते हैं 

लेकिन सीट पर पहुंचते ही आपको दिखे की सीट पर किसी ने कब्जा कर लिया है तो क्या करें 

कुछ व्यक्ति होते हैं जो आसानी से हट जाते हैं, लेकन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो लाख हटाने पर भी बात नहीं मानते 

ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है कब्जा करने पर आप रेलवे से इसकी शिकायत कर सकते हैं 

कोई आपके लाख हटाने पर भी नहीं हट रहा है तो आप 139 नंबर पर मैसेज कर शिकायत कर सकते हैं 

इसके लिए आपको “SEAT <PNR NUMBER> <SEAT NUMBER> OCCUPIED BY UNKNOWN PASSENGER” लिख कर भेजना होगा

जब आप ऐसा करेंगे तो टीटीई तुरंत ही एक्शन लेते हुए आपको सीट दिला देगा