उड़ते हुए हवाई जहाज पर बिजली गिर जाए तो क्या होगा

एयरोप्लेन, अक्सर बादलों के बीच सफर करते हैं,कई बार उनका सामना बिजली गिरने की घटनाओं से होता है

जब हवा में उड़ रहे प्लेन पर जब बिजली गरती है तो क्या होता है? आप जानते हैं

तो बता दें, उड़ते हुए प्लेन पर कई बार बिजली गिरती है, लेकिन फिर भी कोई नुक़सान नहीं होता

क्योंकि ऐसी स्थिति में बिजली प्लेन की ऊपरी परत से होती हुई गुजर जाती है,हालांकि इस दौरान प्लेन को झटका जरूर लगता है

मगर आसमानी बिजली कितनी भी ताकतवर क्यों न हो, उसका असर विमान के भीतर बैठे यात्रियों पर नहीं होता है

वो इसलिए क्योंकि प्लेन के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और ईंधन टैंक एक ऐसी सेफ लेयर से लैस होते हैं, जो आसमानी बिजली को बेअसर कर देते हैं

आज के समय में प्लेन ऐसे बनाए जाते हैं कि बादलों के बीच उड़ते हुए प्लेन पर बिजली गिरने पर भी मुसाफ़िरों को इसका पता भी नहीं लगता है