सांप के जहर से कौन-कौन सी दवाइयां बनती हैं? जानिए

सांप धरती पर एक ऐसा जहरीला जीव है, जिससे हर किसी को डर लगता है। हमारे देश भारत में सांप के काटने से हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है

बता दें कि सांप का जहर भले ही जानलेवा होता है, लेकिन दूसरी तरफ ये जहर कई बीमारियों से जान बचाने में भी मदद करता है

सांप के जहर में प्रोटीन, एंजाइम, पेप्टाइड्स और अन्य बायोएक्टिव अणुओं का एक जटिल मिश्रण होता है, सबका जहर के असर में अपना-अपना योगदान है

सांप के जहर का यूज एंटीवेनम बनाने में होता है,घोड़े या भेड़ जैसे जानवरों को जहर की छोटी, नियंत्रित खुराक देकर इम्यून रिस्पांस को ट्रिगर किया जाता है,इससे एंटीबॉडी बनती हैं

इन एंटीबॉडी को फिर से इकट्ठा किया जाता है और एंटीवेनम बनाने के लिए शुद्ध किया जाता है,इससे इंसानों में सांप के काटने के जहर का प्रभावी ढंग से इलाज हो पाता है

सांप के जहर से हाई ब्लड प्रेशर, दिल की बीमारियों, लंबे समय के दर्द और कैंसर जैसी बीमारियों के लिए दवाइयां बनती हैं