शरीर के कौन से अंगों को भूलकर भी छूना नहीं चाहिए

अक्सर लोगों की आदत होती है कि वह बैठे-बैठे अपने कान, नाक, आंख और कहीं भी खुजाते हैं या छूते हैं

शरीर में ऐसे मह्त्वपूर्ण अंग होते हैं जिन्हें कभी नहीं छूना चाहिए।

इनको छूने भर से इंफेक्शन फैलने का खतरा होता है।

ज्यादातर हम अपनी आंखों को मसलते हैं। कभी दर्द होने पर या फिर कभी ऐसे ही उन्हें रगड़ते हैं।

आंखें को न मसलें

इससे कान के अंदर की ईयर कैनाल पर असर पड़ता है। वह डैमेज हो सकती है।

कानों के अंदर न डालें हाथ

नाक को साफ करने का सबसे सही तरीका सेनेटाइज टिश्यू है।

नाक में न डालें उंगली

एनल शरीर का ऐसा भाग है, जिसे छूने भर से कुछ बीमारियां हो सकती है। यह एक सुपर सेंसटिव एरिया है।

एनल पर न लगाएं हाथ