PC- Google
अवध ओझा और विकास दिव्यकीर्ति दोनों ही UPSC की तैयारी कराते हैं।
अवध ओझा जहां IQRA एकेडमी कोचिंग संस्थान तो वहीं विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस कोचिंग के मालिक हैं।
क्या आपको पता है दोनों में कौन ज्यादा पढ़ा लिखा है?
अवध ओझा बिहार के एक स्थानीय स्कूल से पढ़े है और उनकी उच्च शिक्षा पटना से हुई है।
उन्होंने पटना यूनिवर्सिटी से गणित से ग्रेजुएशन किया और मास्टर डिग्री भी ली है।
वही, विकास दिव्यकीर्ति की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर से हुई और उच्च शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया।
विकास दिव्यकीर्ति के पास एमफिल और पीचएडी की भी डिग्री है।
उन्होंने पहले प्रयास में ही साल 1996 में UPSC क्रैक किया था। लेकिन अवध ओझा ने UPSC परीक्षा पास नहीं किया था।