रोहित की जगह कौन होगा भारत का नया कप्तान? जानिए
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताकर T20I फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है
रोहित शर्मा के साथ स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी T20I फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है
अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने सबसे बड़ा टास्क टीम इंडिया का नया T20I कप्तान चुनना है
नए T20I कप्तान का चयन बहुत अहम रहने वाला है, क्योंकि दो साल बाद ही भारत और श्रीलंका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 टूर्नामेंट खेला जाएगा
BCCI सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान को लेकर बड़े संकेत दिए हैं
टी20 फॉमेट में हार्दिक पंड्या के कप्तान बनने की संभावना पर जय शाह ने कहा,‘कप्तानी का फैसला सेलेक्टर्स करेंगे. हम उनसे बात करके इसका ऐलान करेंगे
हार्दिक पंड्या के फॉर्म पर काफी सवाल उठ रहे थे, लेकिन हमने और सेलेक्टर्स ने उन पर भरोसा किया जिस पर वह खरा उतरे हैं
जय शाह ने इस तरह बड़े संकेत दिए हैं कि हार्दिक पंड्या ही रोहित शर्मा के बाद भारत के नए टी20 कप्तान बनेंगे