भगवान काल भैरव को क्यों कराया जाता है मदिरापान? जानें वजह

मान्यता है कि भगवान काल भैरव तंत्र मंत्र के देवता हैं, साथ ही वो भक्तों के दुख भी हर लेते हैं

बता दें कि उज्जैन महाकाल मंदिर के काल भैरव को शराब का भोग लगाया जाता है

काल भैरव तामसिक प्रवृति के देवता माने जाते हैं, साथ ही वो मदिरापान करते हैं

इसी कारण ही उन्हें मदिरा सेवन करवाया जाता है

आपको बता दें की उज्जैन के इस मंदिर में मदिरा चढ़ाने का प्रचलन कई सदी पहले से है

काल भैरव को मदिरा का प्रसाद ग्रहण करवाने से शक्ति मिलती है साथ ही सभी दुख दूर होते हैं

कहा जाता है वैज्ञानिक भी इस रहस्य से पर्दा नहीं उठा सकते हैं

माना जाता है कि भगवान काल भैरव को शराब का भोग लगाने से कुंडली दोष दूर होते हैं