56 सालों तक इस महिला के पेट में रहा बच्चा
आमतौर पर महिला 9 महीने की प्रेगनेंसी के बाद बच्चे को जन्म दे देती है।
रिपोर्ट के अनुसार एक महिला कुछ महीने नहीं बल्कि लगातार 56 साल से प्रेग्नेंट थी, लेकिन इस बात की खबर उसे खुद नही थी।
56 साल से थी प्रेग्नेंट
महिला की उम्र 81 साल थी। एक दिन अचानक से उसके पेट में दर्द होता है तब डॅाक्टरों ने बताया कि उसे पेट में कैल्सिफाइड फीटस है।
56 साल से थी प्रेग्नेंट
14 मार्च को डॉक्टरों ने ब्राजील की दानीला वीरा के पेट की सर्जरी के जरिये इसे निकाल लिया लेकिन इस ऑपरेशन के बाद उनकी मौत हो गई।
ऑपरेशन के बाद मौत
दानीला वीरा 7 बच्चों की मां और 40 पोते-पोतियाँ हैं। वीरा की गर्भावस्था के दौरान भ्रूण की मृत्यु हो गई थी।
7 बच्चों की मां
डॉक्टर ने बताया कि दानीला वीरा की मौत सर्जरी के बाद के इंफेक्शन से हुई।
महिला की मौत