ATM कार्ड के ये फायदे नहीं जानते होंगे आप

आज के समय में बहुत कम लोग ही होंगे जो  ATM Card का इस्तेमाल नहीं करते

अब ATM Card लोगों की रोजर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है

लेकिन क्या आपको पता है ATM Card में मिलने वाली सुविधाओं में सबसे अहम फ्री इंश्योरेंस है

बैंक जैसे ही ग्राहक को ATM Card देता है, वैसे ही ग्राहक को  Accidental Insurance या Life Insurance मिल जाता है

हालांकि जानकारी नहीं होने के कारण बहुत कम लोग होते हैं जो इस इंश्योरेंस को क्लेम कर पाते हैं

बता दें कि ATM Card Holder अगर किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है, और उसमें वह दिव्यांग हो जाता है तो उसे 50 हजार रूपए तक का कवरेज मिलता है

वहीं मौत की स्थिति में कार्ड के हिसाब से 01 लाख से 5 लाख तक का कवरेज मिलता है

  इस इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए Nominee को संबंधित बैंक में जाकर आवेदन करना पड़ता है

फिर बैंक में FIR की कॉपी, अस्पताल में इलाज का प्रमाणपत्र जैसे कागजात जमा करने के बाद यह क्लेम मिल जाता है