शादी से पहले जरूर करवाएं ये मेडिकल टेस्ट वरना जिंदगी भर होगा कष्ट
शादी से पहले लड़के और लड़की का मेडिकल टेस्ट कराना बहुत जरुरी है।
इस टेस्ट से जेनेटिक बीमारियों के बारे में जानकारी मिलेगी, जिसे नए जेनरेशन में रोका जा सकता है।
सबसे पहले पार्टनर का SGPT टेस्ट करवाना चाहिए। ये एक नॉर्मल ब्लड टेस्ट है।
इस टेस्ट से दिल, किडनी, लिवर संबंधी बीमारी और चोट का पता चल जाता है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर किसी इंसान का SGPT लेवल 7 से 56 यूनिट प्रति लीटर के बीच है, तो वो ठीक है।
SGPT का लेवल पुरुषों में 29 से 33 यूनिट प्रति लीटर और महिलाओं में ये 19 से 25 यूनिट प्रति लीटर तक रहना चाहिए।
एक रिपोर्ट के अनुसार, अगर किसी का SGPT लेवल 65 से अधिक है, तो उसे हार्ट अटैक ज्यादा खतरा है।
सिगरेट-शराब पीना, खराब खानपान, अधिक दवा लेना और मोटापा कारण SGPT लेवल बढ़ सकता है।
इसको कण्ट्रोल करने के लिए विटामिन डी युक्त आहार लें। साथ ही शराब-धूम्रपान से बचे।