बारिशों में मोबाइल का चार्जिंग जैक हो सकता है खराब! भूलकर न करें ये गलतियां

PC- Google

स्मार्टफोन यूजर्स सावधान हो जाए। एक गलती से आपके फोन का चार्जिंग जैक सब खराब हो सकते है। 

आइए जानते है इससे बचने के कुछ खास टिप्स -

अपने स्मार्ट फोन में कवर का इस्तेमाल जरूर करें। खास कर ऐसे कवर जो आपके फोन को सही से रख सके। 

अगर आपके फोन में सिलिकॉन प्लग या वाटरप्रूफ केस नहीं हो तो प्लास्टिक कवर या जिपलॉक बैग का इस्तेमाल करें। 

प्लास्टिक कवर में लपेटें या जिपलॉक बैग में फोन को रख दे। जिससे वो काफी सुरक्षित रहता है।

बारिश के दौरान फोन का इस्तेमाल कम से कम करें। सीधे बारिश के संपर्क से फोन को बचा कर रखें।