होम / MP NEWS: मकर संक्रांति पर बाजारों में PM मोदी की फोटो वाली पतंग, लोगों में खरीदने का क्रेज

MP NEWS: मकर संक्रांति पर बाजारों में PM मोदी की फोटो वाली पतंग, लोगों में खरीदने का क्रेज

• LAST UPDATED : January 14, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP NEWS: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के परदेशीपुरा इलाके में इन दिनों पतंग का बाजार सजा है। जहां रंग बिरंगी कई तरह की नई डिजाइन वाली पतंगे मिल रही हैं, तो वहीं प्लास्टिक और कागज के साथ ही कपड़ों से बनी पतंगे भी इस साल खूब चल रही है। इन पतंगों में भी बच्चों में कार्टून वाली पसंद कर रहे है। साथ ही पीएम मोदी वाली पतंग भी बच्चों को काफी पसंद आ रही है।

कीमत 2 से 400 रुपये तक

वैसे बाजार में मिल रही कई तरह की कलर वाली इन पतंगों की कीमत 2 रुपये से शुरू होकर करीब 400 रुपये तक है। साथ ही पतंग उड़ाने के लिेए चाइनीज मांझा नही बिक रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर सरकार ने उस पर बैन लगा दिया है। अब उसकी जगह देसी मांझा चलन में आ गया है, जिससे पतंगबाजी के शौकीन अपना शौक पूरा कर रहे हैं।

नहीं बेच रहे धार्मिक पतंगे

शहर के एक बड़े पतंग व्यवसायी इकबाल खान ने बताया कि मार्केट में सभी प्रकार के पतंग जिनमें कार्टून वाली, नेताओं की फोटो लगी, लव बर्ड्स और तिरंगा वाली पतंगे बाजार में चलती है। जिनमें से अब मोदी जी की ज्यादा बिक रही है। साथ ही इस साल राम मंदिर से जुड़ी झांकी वालीं पतंगे भी चल रही है। लेकिन हम लोग उन पतंग को नहीं बेच रहे हैं, क्योंकि पतंग कटने के बाद कहीं भी गिर जाती है और ऐसे में गंदी या गलत जगह गिरने पर आस्था का अपमान होता है, जिसके वजह से धार्मिक पतंगे नहीं बेच रहे हैं।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox