होम / MP में मिली सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता, 113 साल है उम्र

MP में मिली सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता, 113 साल है उम्र

• LAST UPDATED : March 29, 2024
India News MP (इंडिया न्यूज) MP: देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है। पूरे देश में मतदान की तैयारी चल रही है। अधिकारी घर घर जाकर लोगों का वोटिंग के लिए कह रहे हैं। इसी दौरान आज MP ऐसा कुछ हुआ जिसका किसी को कोई अंदेशा तक नहीं था।
जी हां, मध्य प्रदेश में सबसे बुजुर्ग महिला वोटर मिली है। निर्वाचन अधिकारी ने इनको ढूंढा है। इनका नाम जबरी बाई है और ये आदिवासी समाज से आती हैं। बकायदा जिला प्रशासन ने इनको ढूंढकर इनका सम्मान किया है।  जबरी बाई की उम्र 113 साल है और ये सिमरोद गांव की निवासी हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 4 चरणों में होंगे और तीसरे चरण में राज्य की हाई प्रोफाइल गुना सीट पर 7 मई को वोट डाले जाएंगे। गुना सीट में तीन जिले आते हैं।
इस संसदीय क्षेत्र में नॉमिनेशन 12 अप्रैल से शुरू होकर 19 अप्रैल चलेंगे। नामांकन की स्क्रूटनी 20 अप्रैल और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 अप्रैल होगी। 7 मई को इस सीट पर वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे।