होम / Crime: एग्जाम क्लियर न होने पर लड़की ने उठाया खौंफनाक कदम, ससुरालवालों पर लगा आरोप

Crime: एग्जाम क्लियर न होने पर लड़की ने उठाया खौंफनाक कदम, ससुरालवालों पर लगा आरोप

• LAST UPDATED : April 18, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Crime: यह मामला प्रदेश के राजगढ़ जिले के खिलचीपुर का है। यहां एक महिला ने PSC एग्जाम पास न कर पाने के कारण घर में आत्महत्या कर ली है। महिला के परिजनों ने ससुरालवालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। देर रात जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि बेटी ने फांसी लगा ली है। जो सुसाइड नोट मिला है, उस पर बेटी की लिखावट नहीं है।

महिला ने लिखा सुसाइड नोट 

महिला ने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें कहा कि मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं, मेरी मौत की जिम्मेदार मैं खुद हूं। मेरे सास, ससुर, ननद, पति सभी बहुत अच्छे हैं। मैं अपनी लाइफ में किसी भी इंसान से कभी परेशान नहीं हुई। मेरे ससुराल वाले बहुत अच्छे हैं, मेरे पति बहुत केयरिंग हैं। मेरे लाइफ को लेकर कुछ सपने थे, जो पूरे नहीं हो पाए। इस वजह से ऐसा कदम उठा रही हूं…, मेरी मौत की जिम्मेदार मैं खूद हूं।

घर पर करती थी तैयारी 

खिलचीपुर के कछोटिया गांव निवासी दीपक की शादी 22 मई 2021 को भोपाल के बरखेड़ा पठानी निवासी दिव्या से हुई थी। वह पोस्ट ग्रेजुएट थी। दिव्या शुरू से ही एक अधिकारी बनना चाहती थीं। इसलिए आगे की पढ़ाई के लिए उन्होंने गांव छोड़ दिया और अपने पति के साथ खिलचीपुर में रह रही थीं। वह घर पर ही सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी।

महिला को लेकर पति ने कही ये बात 

महिला के पति दीपक शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी दिव्या सिविल सर्विसेज की तैयारी में लगी हुई थी। महिला ने दो-तीन बार कोशिश की, लेकिन परीक्षा पास नहीं कर सके। एक बार उन्होंने कहा था कि अगर मैं एमपीपीएससी क्लियर नहीं कर पाई तो आत्महत्या कर लूंगी, लेकिन मैंने उनकी बात पर यकीन नहीं किया। मुझे नहीं पता कि उसने फांसी क्यों लगायी।

सुसाइट नोट पर बेटी की लिखावट नही 

मृतक के पिता धनश्याम शर्मा ने बताया कि उन्हें दिव्या के ससुराल वालों से फोन आया था। साथ ही उन्होंने बताया कि दिव्या को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात जब हम यहां पहुंचे तो पता चला कि बेटी ने फांसी लगा ली है। जो सुसाइड नोट मिला है, उस पर बेटी की लिखावट नहीं है।

ये भी पढें  :