MP Crime
India News(इंडिया न्यूज़), MP Crime: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में शनिवार को पहाड़ी पर एक गढ्ढे में युवक की लाश मिली है, युवक 4 दिन से घर से लापता था। युवक की लाश छिपाने के लिए आरोपियों ने पहाड़ी पर एक गढ्ढे में दफना दिया था। आरोपियों के बताए स्थान पर लाश मिली है। बैतूल के गंज थाना इलाके के अजय मौर्य उर्फ सोनू 4 दिन से घर से लापता था। परिजन ने 16 नवंबर को थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इस घटना को लेकर जानकारी दी गई है कि अजय को पहले गायब किया गया फिर उसके गले में चाकू मारे गए जब उसकी मौत हो गई। फिर उसकी लाश गड्ढे में छुपा दी। पुलिस ने युवक की लाश गड्ढे से निकाली और पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। इस मामले की जांच के लिए FSL टीम नर्मदापुरम से मौके पर पहुंची है। पुलिस ने लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया है। अभी इस घटन के मुख्य आरोपी फरार हैं।
बता दें कि SP बैतूल सिद्धार्थ चौधरी ने जानकारी दी कि 16 नवंबर को गंज थाने में अजय मौर्य की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 17 नवंबर को उसकी मोटरसाइकिल कुम्हारटेक गांव में मिली थी। उसका किसी लड़की से संबंध था। जिस वजह से उसकी हत्या हुई है। लड़की के पिता को हिरासत में ले लिया गया है। अभी लड़की के दो भाई फरार जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
Also Read: Tips and Tricks: Google Pay चलाने वाले सावधान, कर लें ये काम वरना खाली हो जाएगा अकाउंट
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…