HomeअपराधMP Board Exam: 10वीं की परीक्षा में बीमार दोस्त के बदले बैठा...

MP Board Exam: 10वीं की परीक्षा में बीमार दोस्त के बदले बैठा युवक, इस छोटी सी गलती से पकड़ा गया

India News (इंडिया न्यूज़), MP Board Exam: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 19 साल के लड़के को अपने बीमार दोस्त की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देते हुए पकड़ा गया, शुक्रवार को पुलिस ने यह जानकारी दी, फर्जी परीक्षार्थी केंद्र पर 5वीं बार परीक्षा देते हुए पकड़े जाने से पहले वो 4 एग्जाम दे चुका था, संजय पाल नामक व्यक्ति नकलची CBS कॉन्वेंट स्कूल में परीक्षा दे रहा था। अपने दोस्त कि जगह पर वो एग्जाम दे रहा था जो हरिओम कॉन्वेंट स्कूल का छात्र है। एग्जाम के दौरान जब स्थानीय शिक्षा अधिकारी नियमित जांच के लिए पहुंचे और छात्रों के दस्तावेज मांगे तो पाल की उम्र 17 साल पाई गई।

चेकिंग के दौरान हुआ खुलासा

जब उस्से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार कर लिया कि वह अपने दोस्त के लिए एग्जाम दे रहा था, और दावा किया कि वह अस्वस्थ था, इसलिए एग्जाम में बैठने में असमर्थ था। शिक्षा अधिकारी अजय कटियार ने खुलासा करते हुए कहा कि फर्जी परीक्षार्थी पिछले 4 एग्जाम दे चुका था और 5वें एग्जाम की परीक्षा देने आया था, तभी पकड़ा गया। सेंटर संचालक की शिकायत के बाद फर्जी छात्र के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More:

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular