Homeअन्य ख़बरेंIndore News: 9वीं क्लास की छात्रा की ब्रेनहेमरेज से हुई मौत, बीपी...

Indore News: 9वीं क्लास की छात्रा की ब्रेनहेमरेज से हुई मौत, बीपी था 400 के पार

India News(इंडिया न्यूज़), Indore News: इंदौर के महू में बिते चंद दिनों पहले ही एक छात्रा की साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी, वहीं अब इस चौंकाने वाले मामले में इंदौर में 9वीं क्लास की छात्रा की ब्रेनहेमरेज से अचानक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि छात्रा का बीपी पहले 80 और बाद में 400 से भी उपर निकल गया, जिसकी वजह से छात्रा की मौत हो गई।

BP पहुंचा 400 के पार

हाई बीपी के कारण इंदौर में एक छात्रा को ब्रेनहेमरेज हुआ और उसकी मौत हो गई, मौत से करीब 1 घंटा पहले छात्रा का BP 80 से एक दम 400 पर पहुंच गया था, शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है, छात्रा का पहले स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया, लेकिन हालत बिगड़ते देखकर उसे इंदौर के MYH अस्पताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

छात्रा का बढ़ा BP

जानकारी मुताबिक परिजनों ने बताया कि ‘हेमलता को पहले सिरदर्द हुआ, परिजनों ने पहले स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज करवाया, BP चेक किया गया तो वह गिरकर 80 पर आ गया था, वहीं कुछ ही देर में BP 400 से भी ज्यादा हो गया, परिवार आनन फानन में उसे MYH अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।

Read More:

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular