India News(इंडिया न्यूज़), Indore News: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा पार्टी ने देशभर की 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की 29 में से 24 सीटों पर नाम तय हो गए है। इंदौर सीट पर प्रत्याशी का ऐलान नही किया गया है। वैसे इंदौर सीट बीजेपी की सुरक्षित सीट मानी जाती है। टिकट होल्ड होने से सांसद शंकर लालवानी को भी आशा है। कैलाश मंत्री ने विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है कि शंकर लालवानी जी का टिकट कट गया है।
प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा खुलासा किया कि बोले उड़ते उड़ते खबर मिली है सांसद शंकर लालवानी का टिकट इसलिए कट गया है। बता दें कि इंदौर एक सुरक्षित सीट है। इस पर एक महिला को चुनाव लड़ाया जा सकता है। कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है कहा कि “मुझे तो उड़ती-उड़ती खबर मिली है कि सांसद शंकर लालवानी का टिकट कटा है, क्योंकि यहां से किसी महिला को टिकट देना है।
बता दें कि प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में शक्ति वंदन अभियान कार्यक्रम में महिलाओं के बीच मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी की महिला मोर्चा की पदाधिकारियों को खास अंदाज में ज्यादा से ज्यादा संख्या में राजनीति में आने के लिेए अपील की है।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा महिला सांसद होना चाहिए। महिला को चुनाव लडाओ वो भी सेफ सीट से चुनाव लड़ाओ। उसके बाद विजयवर्गीय ने हाॅल में मौजूद महिलाओं से पूछा कि “कौन-कौन चुनाव लड़ना चाहता है? अपने हाथ ऊंचा करें।” उनका यह कहना था कि हॉल में मौजूद सभी महिलाओं ने हाथ उठा दिए। फिर महिलाओं की हंसी से हॉल गूंज गया। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वर्चुअली संबोधित किया।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…