India News MP (इंडिया न्यूज़), Indore Rangpanchami Ger:स्वच्छता में देश में नंबर -1 रहने वाले इंदौर शहर के लोगों ने एक और मिसाल पेश की हैं। दरअसल, शनिवार (30 मार्च) को रंगपंचमी के मौके पर इंदौर में जुलूस निकाला गया। इस जूलूस लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी थी। इस बीच एक एम्बुलेंस आ गया। जिस एम्बुलेंस को बिना किसी देरी को भीड़ ने उसे बाहर जान का रास्ता दिया।
बता दें, जुलूस के बीच जब एम्बुलेंस को रास्ता दिया जा रहा है। उसका सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भीड़ के बीच से एम्बुलेंस गुजर रही है और जुलुस में शामिल लोग उसे आगे जाने के लिए आसानी से रास्ता दे रहे हैं।
WATCH –#Indore, which is number one in the country in cleanliness, presented a unique example of humanity today when, amidst the crowd of lakhs of people in the #RangPanchami procession, an ambulance was given an immediate way and was easily taken out without any delay.… pic.twitter.com/AKwVINXUYg
— All India Radio News (@airnewsalerts) March 30, 2024
ये भी पढ़ें-