कीमत 2 से 400 रुपये तक
वैसे बाजार में मिल रही कई तरह की कलर वाली इन पतंगों की कीमत 2 रुपये से शुरू होकर करीब 400 रुपये तक है। साथ ही पतंग उड़ाने के लिेए चाइनीज मांझा नही बिक रहा है। सुरक्षा को ध्यान में रखकर सरकार ने उस पर बैन लगा दिया है। अब उसकी जगह देसी मांझा चलन में आ गया है, जिससे पतंगबाजी के शौकीन अपना शौक पूरा कर रहे हैं।
नहीं बेच रहे धार्मिक पतंगे
शहर के एक बड़े पतंग व्यवसायी इकबाल खान ने बताया कि मार्केट में सभी प्रकार के पतंग जिनमें कार्टून वाली, नेताओं की फोटो लगी, लव बर्ड्स और तिरंगा वाली पतंगे बाजार में चलती है। जिनमें से अब मोदी जी की ज्यादा बिक रही है। साथ ही इस साल राम मंदिर से जुड़ी झांकी वालीं पतंगे भी चल रही है। लेकिन हम लोग उन पतंग को नहीं बेच रहे हैं, क्योंकि पतंग कटने के बाद कहीं भी गिर जाती है और ऐसे में गंदी या गलत जगह गिरने पर आस्था का अपमान होता है, जिसके वजह से धार्मिक पतंगे नहीं बेच रहे हैं।