India News(इंडिया न्यूज़), Bharat Jodo Nyay Yatra: मध्य प्रदेश में कल राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा प्रवेश करेगी। मुरैना में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने दायरा डाला हुआ है। यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर कमेटियां बनाई गई हैं, जिनका कांग्रेस नेताओं को प्रभार दिया गया है। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ों न्याय यात्रा’ कल धौलपुर से एमपी के मुरैना में प्रवेश करेगी। यह एमपी में 5 दिन रहेगी।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा दोपहर 1.30 बजे मुरैना में प्रवेश करेगी, जबकि दो बजे पिपरई में देवपुरी बाबार के पास जेबी ढाबे पर योगेश यादव और सतेंद्र यादव को भारत जोड़ों न्याय यात्रा का ध्वज हस्तांतरण होगा। दोपहर ढाई बजे मुरैना में अंडर ब्रिज के पास रोड शो किया जायेगा। ये यात्रा शाम 5 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। बता दें कि ग्वालियर में हजरी चौक तक रोड शो किया जाएगा फिर वहीं राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। ग्वालियर के गोल्डन लोटस गार्ड में रात को रुकेंगे।
3 मार्च को अग्रिवीर संवाद ग्वालियर में होगा, घाटी गांव में सुबह 8.30 बजे और 10 बजे मोहना गांव में स्वागत होगा, मोरखेड़ा में सुबह 11.30 बजे आदिवासियों के साथ राहुल गांधी संवाद करेंगे, दोपहर 12.30 बजे सतनवाड़ा में राहुल गांधी का स्वागत होगा साथ ही लंच भी होगा, दोपहर 2 बजे से बाबू क्वार्टर शिवपुर होकर झांसी रोड तिराहा शिवपुर तक रोड शो होगा, इसके बाद शाम के समय 4 बजे कोलारस, 5 बजे लुकवासा में स्वागत होगा, शाम 6.30 बजे बदरवास में नुक्कड़ सभा होगी, बदरवास के पास ईश्वरी में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा।
4 मार्च को गुना जिले के म्याना से सुबह 8.30 बजे यात्रा शुरू होगी, सुबह 9.30 बजे हनुमान चौराहा से HP पेट्रोल पंप तक रोड शो होगा, रुठियाई में सुबह 11 बजे स्वागत होगा, राद्योगढ़ में साड़ा कॉलोनी से दोपहर 12.30 बजे नए बस स्टैंड तक रोड शो होगा, इसके बाद JP यूनिवर्सिटी राद्यौगढ़ में यात्रा का लंच होगा, बीनागंज में दोपहर 2 बजे स्वागत होगा, ब्यावरा के पीपल चौराहे पर शाम 5 बजे आमसभा होगी।
Read More: