India News MP (इंडिया न्यूज), MP: खजुराहो लोकसभा सीट में उठापटक जारी है। लोकसभा चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका लगा है। इंडिया गठबंधन से सपा प्रत्याशी मीरा दीपनारायण का नामांकन निरस्त कर दिया। आवेदन में एक जगह हस्ताक्षर न होने एवं पुरानी सर्टिफाइट वोटर आईडी लगाने की वजह से नामांकन निरस्त कर दिया। प्रत्याशी के पति ने दीपनारायण यादव ने गंभीर आरोप लगाए है।
इंडिया गठबंधन से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीर दीप नारायण यादव का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन फार्म जमा करते समय मीरा दीपनारायण यादव द्वारा वोटर लिस्ट की पुरानी कॉपी सलग्न की गई थी जो फॉर्म भरने की त्रुटि में आता है एवं फार्म में एक जगह हस्ताक्षर भी नहीं होने के बात सामने आ रही है इसी कारण उनका फॉर्म निरस्त किया गया है।
बता दें कि यह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं खजुराहो से भाजपा प्रत्याशी विष्णुदत शर्मा की बहुत बड़ी जीत मानी जा रही है पूर्व से भी ऐसा लग रहा था की विष्णुदत शर्मा ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे क्योंकि यह सीट कांग्रेस समाजवादी पार्टी को गठबंधन में दी गई थी जिसका जनाधार बिलकुल नही है। परंतु फॉर्म निरस्त होना ही वाका ओवर साबित हो गया है साथ में बहुजन और अन्य प्रत्याशी विष्णुदत शर्मा के मुकाबले ना के बराबर साबित होंगे।
हालांकि मीरा यादव के पति दीपनारायण यादव ने लापरवाही के आरोप लगाए है। साथ ही उन्होंने कहा कि जानबूझकर उनका नामांकन रिजेक्ट किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने मामले को लेकर हाई एवं सुप्रीम कोर्ट जाने की भी बात कही।
ये भी पढ़ें :
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…