होम / Panna:पन्ना में सड़क हादसा, CM मोहन यादव ने खुद की घायलों की मदद, भेजा अस्पताल

Panna:पन्ना में सड़क हादसा, CM मोहन यादव ने खुद की घायलों की मदद, भेजा अस्पताल

• LAST UPDATED : April 19, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Panna: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक मिनी ट्रक और मोटर साइकिल के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा की संवेदनशीलता देखने को मिली। इस दौरान मोहन यादव और वीडी शर्मा ने अपना काफिला रोककर सड़क दुर्घटना में घायलों की तुरंत मदद की और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

घायलों को अस्पताल ले जाया गया

मुख्यमंत्री मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पवई में लोकसभा चुनाव प्रचार के बाद पन्ना जा रहे थे। इसी दौरान एक मिनी ट्रक और मोटरसाइकिल के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने घायलों को उचित इलाज के निर्देश देते हुए तुरंत अपनी कार एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ट्रक अनाज से भरा हुआ था

जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक अनाज से भरा हुआ था। यह दमोह से आ रहा था और अमानगंज जा रहा था। तभी सामने से एक बाइक पर सवार 2 व्यक्ति आ रहे थे। दोनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More:

MP Weather UPdate: प्रदेश में गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग…