India News(इंडिया न्यूज़),Ujjain News: उज्जैन बाबा की नगरी महाकाल मंदिर में रविवार की सुबह भस्म आरती के दौरान 4 बजे मंदिर के पट खोले गए। मंदिर में सबसे पहले पुजारी और पुरोहितों के द्वारा भगवान श्री गणेश, माता पार्वती, कार्तिकेय और महाकाल बाबा का जलाभिषेक कर कपूर आरती की गई। जिसके बाद बाबा का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर फलों के रस से बने पंचामृत से हुआ। भगवान के सिर पर पगड़ी सूर्य, त्रिपुंड और ॐ से श्रृंगार किया गया।
बाबा महाकाल का श्रृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर महानिवार्णी अखाड़े की तरफ से भस्म अर्पित की गई। इस दौरान भक्तों ने बाबा के दर्शनों का लाभ लिया। इस दौरान पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के जयकारे से गूंज रहा।
रविवार सुबह बाबा महाकाल ने एक अलग ही रूप में भक्तों को दर्शन दिए। माथे पर सूर्य, चन्द्र, त्रिपुंड और ॐ के साथ ही बाबा महाकाल को इस दौरान कमल, मोगरा, गेंदा, गुलाब व अन्य फूलों से श्रंगारित किया गया था। इस श्रृंगार के साथ ही बाबा महाकाल को आभूषण और रजत का मुकुट भी पहनाया गया।
ये भी पढ़ें :