विदर्भ ने पहली पारी में 170 रन बनाए थे। करुण नायर ने 63 रन और अथर्व तायडे ने 39 रन की पारी खेली। MP के लिए आवेश खान ने चार विकेट लिए, जबकि कुलवंत खेजरोलिया और वेंकटेश अय्यर को दो-दो विकेट मिले। मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 252 रन बनाए। हिमांशु मंत्री ने 126 रनों की पारी खेली। वहीं, सारांश जैन ने 30 रन, सागर सोलंकी ने 26 रन और हर्ष गवली ने 25 रन बनाए। विदर्भ के लिए उमेश और यश ठाकुर ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं वखारे को दो विकेट मिले।
इसके बाद विदर्भ ने अपनी दूसरी पारी में 402 रन बनाए। यश राठौड़ ने 141 रन की पारी खेली। अक्षय वाडकर ने 77 रन, अमन मोखड़े ने 59 रन और ध्रुव शौरी ने 40 रन बनाये। MP के लिए अनुभव अग्रवाल ने पांच विकेट लिए, जबकि कुलवंत और कार्तिकेय को दो-दो विकेट मिले। 303 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मध्य प्रदेश की टीम अपनी दूसरी पारी में 258 रनों पर सिमट गई। यश दुबे ने 94 रन बनाये, जबकि हर्ष ने 67 रन की पारी खेली। विदर्भ के लिए यश ठाकुर और अक्षय वखारे ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, आदित्य सरवटे और आदित्य ठाकरे को दो-दो विकेट मिले।